समय भास्कर,शिकोहाबाद। सिरसागंज क्षेत्र अतर्गत गामपुरा के समीप स्थित ओवरब्रिज के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी की एक युवक कोरारा रेलवे स्टेशन के समीप ग्रामपुरा ओवर ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आ गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त 23 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी कटोरा बुजुर्ग के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।