समय भास्कर,शिकोहाबाद। नगर में सोमवार देर रात दुर्गा जयंती शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान एक युवक (डीजल) से आग का खेल दिखाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा स्टेट बैंक चौराहे पर पहुंची थी। यहां युवक देश भक्ति के गीत पर डांस करते हुए चल रहे थे। इस गीत की शोभा बढ़ाने के लिए एक युवक डीजल से आग जलाते हुए चल रहा था।
इसी दौरान युवक के हाथ में लगी डीजल की शीशी किसी युवक के धक्का लगने से गिर पड़ी और पास खड़े युवक के पैर पर गिर पड़ी। जिससे डीजल ने आग पकड़ ली और युवक झुलस गया। शोभायात्रा के दौरान हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी होने पर परिजन झुलसे हुए युवक को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी देदी। परिजनों ने झुलसे हुए युवक का नाम 18 वर्षीय शिवा पुत्र मनोज निवासी खेड़ा मोहल्ला बताया है।