पंकज दुबे/मीरा-भाईंदर

13 नवंबर को मीरा रोड परिसर मे भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां महायुती के उम्मीदवार
नरेंद्र मेहता और प्रताप सरनाईक के लिये वोट मांगे, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करने के लिए जनता महायुती के उम्मीदवार को विजयी बनायें .

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गये योजनाओं को लोगों के समझ रखा, उन्होंने कहा कि आज विश्व नरेन्द मोदी के नेतृत्व मे भारत के विकास को देख रहा है, भारत में अब शिक्षा और स्वास्थ्य लगातार बेहतर हो रहा है फिर चाहे वह आईआईटी, आईआईएम हो या एम्स . उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं मुफ्त राशन वितरण का भी जिक्र किया, जहां 80 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं .

उन्होंने राम मंदिर और धारा 370 की बात की और कहा कि जो कार्य कांग्रेस को कई वर्ष पहले ही कर देनी चाहिए थे, नरेंद्र मोदी ने मात्र कुछ वर्षों में उसे पूरा कर दिया . उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा की कांग्रेस ने हमेशा भारत को तोड़ने का काम किया है.
उन्होंने बाटोगे तो काटोगे का नारा लगाया और कहां की हमें बाटना नहीं हैँ, बल्कि साथ रहना हैँ, एक है तो सेफ है. नरेंद्र मेहता ने जीत के बाद शहर में होने वाले विकास कार्यों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, खेलने के लिए मैदान, शहर में पासपोर्ट ऑफिस, कॉर्पोरेट हब, आदि सुविधा उपलब्ध होगी
उन्होंने कहा कि  टीपू सुल्तान चौक को नाम बदल कर छत्रपति शिवाजी चौक रखा जायेगा

प्रताप सरनाईक ने कहां की मीरा-भाईंदर शहर मिनी हिंदुस्तान है, यहां पर सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं, उन्होंने कहा कि शहर में  उत्तर भारती भवन बनने के लिए उन्होंने निधि लाने का प्रयास किया है .

Share.
Exit mobile version