शिकोहाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के गांव नसुपुर सजेती में रविवार की दोपहरएक महिला खाना पकाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज होने से कपड़े में आग लग गई। जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। कड़ी मसक्कत के बाद परिजनों ने महिला के कपड़ों में लगी आग को बुझाया। उसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां महिला की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। जहां चिकित्सक मैं प्राथमिक उपचार के बाद दशा नाजुक देख आगरा रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार 25 वर्षीय रिंकी पत्नी संदीप कुमार निवासी नसुपुर सजेती थाना जसराना रविवार को सुबह खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस की पाइप लाइन में लीकेज हो गया जिससे आग महिला के कपड़ो में लग गई। महिला के शरीर से आग की लपटें उठने लगी। महिला की चीख पुकार सुनकर पहुँचे परिजनों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक महिला 75 फीसदी से ज्यादा झुलस चुकी थी। परिजन महिला को इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद में लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद के लिए रैफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दशा नाजुक देख आगरा रेफर कर दिया है।