समय भास्कर खेल डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने आईपीएल में अपना क्रेज बरक़रार रखा है। चाहे कुछ भी हो जाये आईपीएल के मैच में अगर धोनी है तो फिर बात ही कुछ और है। मैच किसी किसी का भी हो धोनी के फैंस आपको उस स्टेडियम में छाये हुए मिल ही जायेंगे। महेंद्र सिंह धोनी के दीवानों की कमी नहीं है। आईपीएल का मैच किसी भी स्टेडियम में हो पीला समुद्र आपको देखने को मिल जाएगा। जब भी महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरते हैं उनके फैंस दीवाने हो जाते हैं। धोनी की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। हम हद की बात क्यों कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो 5 अप्रैल का है।
हैदराबाद में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया, पर धोनी के लिए इस मैच के शुरू होने से पहले ही अलग लेवल की फैन फॉलोइंग देखने को मिली। जहां सीएसके के फैंस ने स्टेडियम में घुसने के लिए बैरिकेड तोड़ दिए. बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति को समजला में लिया। आईपीएल के वैध टिकट होने बावजूद प्रशंसकों को प्रवेश नहीं मिलन। इस बात से धोनी के फंस नाराज़ हो गए और गेट को तोड़ डाला।