समय भास्कर,जसराना। बेटों द्वारा जबरन बैनामा कराने का प्रयास किया तो मां ने मना कर दिया। इस दौरान मां-बेटों में जमकर विवाद हो गया। विवाद और हंगामा के बीच लोगों की भीड़ लग गई। महिला ने तहसीलदार से गुहार लगाई तो उन्होंने पुलिस को बुला लडकों को पकडवा दिया। थाना जसराना के कस्बा पाढ़म निवासी सोनू एवं संदीप अपनी मां ममता के साथ मंगलवार को तहसील में पहुंचे। जहां उन्होंने मां के नाम में जमीन का बैनामा अपने नाम कराने का प्रयास किया।
इसी दौरान महिला की बेटी भी आ गई। इसी दौरान किसी बात को लेकर मां-बेटों में विवाद हुआ तो महिला ने जमीन को बैनामा करने से मना कर दिया। जबरन कराने का प्रयास करने पर महिला रोते हुए तहसीलदार लालता प्रसाद के पास पहुंच गई। महिला और बेटों के बीच हुए विवाद के दौरान तहसील में काफी देर तक हंगामा के हालात बने रहे। तहसील में हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। महिला द्वारा तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Share.
Exit mobile version