समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम ने सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पर्चा सट्टा,6890 रुपये और तीन पेन व तीन सट्टा पर्ची बरामद कीं।थाना उत्तर के प्रभारी वैभव कुमार को सूचना मिली कि मौहल्ला आनंद नगर के खाली मैदान में सट्टे की खाई बाडी करने वाले तीन आरोपी मौजूद हैं। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची और वहां मौजूद तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।

उनके कब्जे से 6890 रुपये, सट्टा पर्ची और पेन बरामद किये। पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के नाम प्रशान्त पुत्र विनोद कुमार राठौर निवासी दारापुर हिरनगाँव थाना टूंडला,आकाश पुत्र सुरेन्द्र निवासी एलान नगर,जितेन्द्र पुत्र मान सिंह निवासी झलकारी नगर उत्तर बताये। पुलिस ने उन्हें सोमवार रात पौने दस बजे गिरफ्तार किया। पकड़े गये सभी सटोरियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। सटोरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार,उपनिरीक्षक अशोक कुमार,सतीश कुमार,देवेंद्र सिंह,रोहन दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version