समय भास्कर,शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई,जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेजा। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद दोनों को फिरोजाबाद रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई,जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।
नसीरपुर प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब सूचना मिली थी कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 51 के समीप छैछापुर गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें उपचार के लिए शिकोहाबाद चिकित्सालय भेजा है। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई है। जबकि एक साथ घायल हो गया है। घायल साथी के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम रोहित शर्मा पुत्र भोपाल शर्मा निवासी मकान नंबर 113 गली नंबर चार ब्लाक बी वन पार्वती अंचल संत नगर बुराड़ी न्यू दिल्ली लिखा है।परिजनों के आने पर ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।