समय भास्कर,शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र अंतगर्त शिकोहाबाद से जसराना जा रहे मजदूरों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे सभी मजदूर घायल हो गये। जिसमें से चार की हालत गंभीर है। फरिहा के गांव इटारी निवासी कई लोग शिकोहाबाद में खाद की पल्लेदारी करने का काम करते हैं। यह सभी लोग शनिवार को मजदूरी कर ऑटो से घर लौट रहे थे। जब ऑटो शोभनपुर के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटते ही उसमें बैठे मजदूरों में चीख पुकार मच गयी।
हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। जहां से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद रेफर कर दिया। घायलों में मुन्नेश पुत्र दयाराम, जसराज पुत्र सुम्मेर सिंह, सतेंद्र पुत्र नेत्रपाल, केशवदेव पुत्र लाखन सिंह, मानक चंद्र पुत्र भोजराज और नेत्रपाल पुत्र करन सिंह के हल्की चोटें आई हैं। जबकि प्रदीप पुत्र राजवीर, राजवीर पुत्र लाखन सिंह, महेश पुत्र ओमप्रकाश और कुमरपाल पुत्र चंदन सिंह निवासी इटारी को गंभीर हालत में फिरोजाबाद भेजा गया है।