एसएसपी सहित पुलिस अधिकारी इस मौके पर रहे उपस्थित
समय भास्कर,शिकोहाबाद। मिशन शक्ति फेस पांच के तहत थाना क्षेत्रान्तर्गत एटा चौराहा पर पिंक बूथ का शुभारम्भ बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसका उद्देश्य नवरात्रि पर्व पर महिलाओं को सम्मान देने के साथ ही उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु नवरात्रि के पावन पर्व पर मिशन शक्ति फेज पांच में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत एटा चौराहे पर पिंक बूथ का शुभारम्भ हुआ। बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्राओं साक्षी परिहार व यति तिवारी द्वारा फीता काटकर पिंक बूथ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया,क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीन कुमार तिवारी,इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार,इंस्पेक्टर जसराना अंजीश कुमार व राजकीय इंटर कॉलेज की शिक्षिकाएँ व छात्राएँ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि पिंक बूथ महिलाओं को सम्मान देने के साथ ही सुरक्षा का एहसास करायेगी। इस बूथ पर महिला पुलिसकर्मी रहेंगीं। जिससे महिलाएं उन्हें अपनी समस्या खुल कर बता सकेगीं। पुरुष के सामने महिलाएं अपनी समस्या को बताने में शर्म महसूस करतीं थी,लेकिन अब उन्हें इससे मुक्ति मिल जायेगी। महिलाओं की समस्याओं का बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से समाधान के लिए संबंधित पुलिस अधिकारी के पास भेजेंगीं। जिससे उनकी समस्या का त्वरित समाधान कराया जा सके।