समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में गंदगी को हटाने की कहने पर पशुओं की हड्डी व खाल व्यवसाई व उसके बेटे ने दो भाइयों को धारदार हथियार से घायल कर दिया।अशरफ गंज में वकील पुत्र शफीक व शमीर हड्डी व खाल का व्यवसाय करते ही। हड्डी व खाल से बदबू के कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। वहां से लोगों का निकलना दूभर हो गया है।
अशरफ गंज निवासी मोहम्मद साबिर पुत्र मोहम्मद यासीन ने दुकानदार से वहा आ रही बदबू व गंदगी पर गुस्सा व्यक्त किया उनका कहना था गंदगी व बदबू के कारण रहना व निकलना दूभर हो गया है। इस पर दुकानदार बौखला गए। उन्होंने साबिर के बेटों ताहिर व चांद को लाठी डंडों तथा धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। लोगों ने दोनो भाइयों को बचाया।मोहम्मद साबिर ने वकील व शफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।