समय भास्कर,सिरसागंज। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री द्वारा 20 शैया इमरजेंसी वार्ड का लोकार्पण हुआ। साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 65 लोगों ने अपना रक्तदान किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, वृद्धजनों को छड़ी, लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं सीएचओ को लैपटॉप का वितरण किया गया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सर्वप्रथम बापू एवं शास्त्री जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के किया। तत्पश्चात उनके द्वारा 20 सैया इमरजेंसी वार्ड का लोकार्पण पर किया गया। वहीं आयोजित रक्तदान शिविर में मौजूद रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री ने फल वितरित किए गए और उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामबदन राम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कपिल यादव सहित कई लोगों ने मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री द्वारा सीएचसी की सुविधाओं और उपलब्धियां के लिए मोक्ष चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कपिल यादव को बधाई प्रेषित की। साथ ही मरीजों के लिए और सुविधाएं बढ़ाए जाने हेतु आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा क्षेत्र के लिए की जा रही उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं उनके द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, वृद्धजनों को छड़ी, लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं सीचओ को लैपटॉप का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,पालिकाध्यक्ष रंजना डॉ. गुरुदत्त सिंह,सोनी प्रधान,नितिन प्रताप,भूरे प्रधान आदि सहित सीएचसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Share.
Exit mobile version