समय भास्कर,जसराना। जसराना के मुस्तफाबाद मार्ग पर शनिवार की दोपहर दो बाईकों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कोडर निवासी मीना देवी खैरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ता के रुप में कार्य करती है। शनिवार को अपने पति शिवकुमार के साथ बाइक से किसी कार्य से जसराना आई थी। वह लौटकर जा रही थी। इसी दौरान घाघऊ निवासी महेश अपनी बाइक से जसराना आ रहे थे।
इस दौरान अचानक मुस्तफाबाद जसराना मार्ग के चिढ़रई तिराहे के पास अचानक दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। बाईकों की भिड़ंत में तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़ ने उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां मौजूद चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया।