समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र निवासी एक चिकित्सक को फोन पर किसी ने जान से मारने तथा अगवा करने की धमकी दी। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।रानी नगर निवासी कौशलेंद्र पुत्र रामकिशन चिकित्सक हैं। उन्हें उन्हें 6 अक्टूबर को किसी ने फोन पर धमकी दी। जिससे चिकित्सक दहशत में आ गए।चिकित्सक की माने तो 7 अक्टूबर को भी उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल बताया है। वह हाथरस का रहने वाला बताता है।उसने फोन पर चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दी। उनको धमकाया के जहां पर हो वहां से तुम्हें उठा लिया जाएगा।
चिकित्सा कुछ का पता तब तक फोन करने वाले ने फोन काट दिया।चिकित्सक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है वह मरीज देखने के लिए कहीं भी आता जाता रहता है। उसके साथ कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। फोन पर मिल रही धमकी से चिकित्सक व उसके परिवरीजन काफी परेशान है।