समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में साइबर फ्रॉड ने युवक के क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपया निकाल लिया। युवक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पुराना रसूलपुर निवासी मोहम्मद सोहेब पुत्र शकील के फोन पर 3 अक्टूबर को एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा तुम्हारे क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अधूरी है। इसे पूरा करा लो।फोन करने वाले ने कहा कि वह एनी डेस्क एप्लीकेशन लोड कर लो मैं तुम्हारी केवाईसी पूरी कर दूंगा।
शोएब ने वह एप्लीकेशन अपने फोन में ऐड कर ली।फोन करने वाले ने कुछ जानकारी उसे ली। उसके बाद उसके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 46286 व एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 37626 रुपये गायब कर दिया गया।रुपए काटने से शोहेब हैरत में पड़ गया। उसने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।