सिनेमा 70mm मुंबई ।अपनी 100 वीं फिल्म में एक्शन का तड़का लगाने आ रहें हैं भैया जी । जब से मनोज बाजपाई की आने वाली फिल्म भैया जी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तब से फ्री का ज्ञान देने वालों की लाइन लग गई है। । हम बात कर रहें है फिल्म क्रिटिक यानि फिल्मों की बुराई करने वालों की , पता नहीं क्या क्या नहीं कह रहे है। मनोज बाजपाई को ऐसी फिल्म करने की क्या जरुरत है ? उनको ऐसी फिल्म नहीं करनी चाहिए थी। अरे भाई मनोज की जरुरत तुम बताओगे ? एक एक्टर क्या होता हैं यह बात मनोज बाजपई से सीखने की जरुरत है। जब से ट्रेलर आया है तब से कुछ लोगो के पेट में दर्द होने लगा है। मनोज बाजपई इस टाइप की फिल्म कैसे कर सकता है।हम इसका कुछ नहीं कर सकते हैं। जिन लोगों को न तो फिल्म मेकिंग आती है ना ही एक्टिंग। वो लोग मनोज बाजपई को बताने में लग गये हैं ।
कर भी क्या सकते हैं और करना भी क्या है ? अरे भाई रुको, रुको जरा ! सत्या (1998), शूल (1999) , पिंजर (2003) , स्पेशल 26 (2013) , अलीगढ़ (2015) , और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म करने और नेशनल अवार्ड लेने के बाद भैयाजी जैसी फिल्म क्यों ?
उसका जवाब हम देते हैं। एक कलाकार का सपना होता है कि सभी तरह के किरदारों को जीने का और मनोज बाजपई ने कौन सा ठेका ले रखा है कि सारी ऑफ बीट फिल्में उन्हीं को करनी है। इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त हो चुकी हैं ।एक्टिंग के गुरु आ रहें है भैया जी के अवतार में यानी हम सब का देसी सुपरस्टार। अब से भैया नहीं भैया जी कहना होगा।
टीज़र रिलीज़ होने के बाद दर्शकों में अपने देशी सुपरस्टार को एक्शन करते देखने की चाहत बढ़ गई है। मनोज बाजपई के फैन्स उनको फुल एक्शन करते देख सकेंगे। ट्रेलर देख कर लगता है कि फिल्म में आपको साउथ इंडियन फिल्मों की तरह एक्शन देखने को मिलेगा। एक बाततो है कि इस फिल्म के जरिये मनोज बाजपई ने अपने को साबित किया है कि एक्टिंग हो या एक्शन वो ही हैं सबसे बड़े देसी सुपरस्टार। एक बंदा काफी है फिल्म की सफलता को दोहराने, फिर से एक बार पूरी टीम वापसी कर रही है भैयाजी के साथ । फिल्म 24 मई को रिलीज़ हो रही है।
View this post on Instagram