-महिला ने केस लड़ने के नाम पर युवती से कागजों पर साइन करा 15 हजार ठग लिए थे
समय भास्कर,फिरोजाबाद। वकील बनकर दबरई परिसर में वकालत करने एवं मुकदमा लड़ने के नाम पर सादा कागजों पर साइन कराने एवं 15 हजार रुपए ठगने के प्रकरण में पीड़िता अर्शी खानन ने फर्जी अधिवक्ता अलीशा कुरैशी निवासी लेबर कॉलोनी थाना लाइनपार के विरुद्ध बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव एवं महासचिव धर्मेंद्र यादव को लिखित शिकायत दी है।बार एसोसिएशन ने इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़िता अर्शी खानन ने बताया कि एक महिला अलीशा कुरैशी वकील बनकर कुछ वर्षों से काला कोट पहन कर दबरई फिरोजाबाद में प्रैक्टिस कर रही है,जबकि उसका अधिवक्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन नहीं है। अलीशा कुरैशी ने केस लड़ने के नाम पर सादा कागजों पर मेरे साइन करा मुझसे 15 हजार ले लिए और मेरा कोई काम नहीं किया। कागज एवं रुपए मांगने पर अलीशा कुरैशी मुझे झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही है।बार महासचिव धर्मेंद्र यादव ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात की है।सच्चिदानंद दीक्षित,बृजेश कुमार,असित शर्मा,सलीम खान,अनुराग मिश्रा,शिवाजी कुमार,मांगेलाल आदि अधिवक्ताओं ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।