कार्यकर्ताओं के बीच ही हो रहा है प्रत्याशी का विरोध
समय भास्कर,फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी हाई कमान द्वारा विगत दिनों उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए शिक्षाविद एवं उद्योगपति ठाकुर विश्वदीप सिंह का नाम जैसे ही घोषित किया था। तभी से जनपद में बीजेपी के छोटे-बड़े नेता व कार्यकर्ता हक्का-बक्का रह गए और उनमें में विरोध के स्वर फूटने लगे थे।
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में आवेदन करने वाले नेताओं को तवज्जो न देकर उनका टिकट काट दिया और अप्रत्याशित प्रत्याशी विश्वदीप सिंह को फिरोजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी वेदना प्रकट की। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी और कुछ कार्यकर्ताओं ने नाराज नेता को मनाने के लिए एक होटल में कार्यक्रम भी रखा था। कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखने के कुछ समय बाद ही बीजेपी प्रत्याशी वहां से निकल गए थे।
भाजपा प्रत्याशी का कई दिनों से अपनी ही पार्टी में विरोध हो रहा है। बीजेपी प्रत्याशी की जनसंपर्क रैलियों में पीछे चलने वाले एक कद्दावर नेता को भी उक्त प्रत्याशी फुटी आंख नहीं सुहा रहे। जसराना,शिकोहाबाद और फिरोजाबाद आदि जगहों के कुछ भाजपा नेताओं की प्रत्याशी से नाराजगी की चर्चा शहर के कई स्थानों पर हो रही है।
बीजेपी पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता भीतर घात करने में लगे हुए हैं। कोई दवे मुंह तो कोई मुखर होकर विरोध करने में लगा है,जिसका फायदा विरोधी पार्टियों को मिल सकता है। कुछ दिनों पूर्व नाराज होकर एक भाजपा पार्षद मनोज शंखवार ने सपा पार्टी की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी एवं संघ के बड़े नेताओं ने जिला स्तरीय कुछ माननीय की क्लास लगाई थी।बीजेपी पार्टी में ही प्रत्याशी के खिलाफ विरोध के स्वर लगातार मुखर हो रहे हैं।भाजपा कार्यकर्ता प्रत्याशी को बाहरी व्यक्ति कह रहे हैं।