आगरा। अगर हम आपसे पूछे कि फास्ट फूड में आपकी पहली पसंद क्या है ? तो सामने से जवाब आएगा मोमोज ! जी हां !! ज्यादातर लोगों को आज के दौर में फास्ट फूड में मोमोज ही पसंद है। अब ऐसे ही मोमोज की शौकीन पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई । मामला कुछ यूं है कि पत्नी को मोमोज खाने का बहुत शौक है और पति मोमोज लेकर नहीं आया ।
इसके बाद पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया । जिससे पत्नी नाराज होकर पति को छोड़कर अपने मायके चली गई । मामला आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। जहां पति-पत्नी दोनों को बुलाया गया और दोनों को समझाया गया, तब जाकर दोनों के बीच सहमति बनी और हफ्ते में एक या दो बार पति पत्नी को मोमोज खिलाएगा, इस बात पर सहमति बनी है तब जाकर नाराज पत्नी मानी।