नई दिल्ली। भारत में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भारत में वर्ष 2011 में हुए वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहां ‘शुक्र है सचिन ने शतक नहीं लगाया… और हम वर्ल्ड कप जीते’। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर यह बड़ा खुलासा किया। भारतीय टीम ने 28 साल बाद भारत में वर्ल्ड कप जीता था।
वीरेंद्र सहवाग ने बताया 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सचिन शक नहीं बना पाए थे। जब ऐसा हुआ, तब सचिन तेंदुलकर ने मुझसे पूछा तुम क्यों मुस्कुरा रहे हो। मैंने पूछा क्यों उन्होंने कहा कि आप सोच रहे हैं कि मैं शतक बनाने से पहले ही आउट हो गया। अगर मैं शतक बना देता तो हम हार जाते। मैंने सचिन तेंदुलकर से कहा कि तुम मेरे दिल की बात कैसे पता लगा लेते हो। तुमने दो शतक बनाए एक मैच हम हार गए और दूसरा ड्रॉ हो गया। सहवाग ने कहा भगवान का शुक्र है तेंदुलकर ने सेमीफाइनल में शक नहीं बनाया और हम विश्व कप जीतने में सफल हुए।