संवाददाता/ मीरा भायंदर- मिरा भाईंदर में गोल्डन नेस्ट से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक मुंबई महानगर विकास प्रदेश प्राधिकरण (MMRDA) के माध्यमसे सड़क का निर्माण किया गया था। 20 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी इस सडक की हालत दिन ब दिन बत्तर होती जा रही हैं। शहर का ये हिस्सा सबसे ज्यादा आवाजाही वाला होने के कारण भीड़ के समय रास्ते की खराबी की वजह से नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस विषय में आमदार गीता जैन ने सज्ञानता से इस सड़क का जायज़ा लिया और साथ ही पूरी खराबी की जानकारी ली। उन्होंने इस मामले में मुंबई महानगर विकास प्रदेश प्राधिकरण (MMRDA) के आयुक्त को पत्र लिखकर इस मामले में करवाई की मांग की। इस काम की जम्मेदारी जिस ठेकेदार की थी उस ठेकेदार पर जल्द जल्द कठोर क़ानूनी करवाई की जाए। साथ ही सड़क की नुकसान भरपाई का एक एक पैसा ठेकदार से वसूला जाए ऐसी मांग भी इस पत्र के माध्यम से गीता जैन ने की।
View this post on Instagram
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आदरणीय एकनाथ शिंदे जी के साथ हुई बैठक में इस विषय से उन्हें सज्ञान करवाया। मुख्यमंत्री महोदय ने खुद इस विषय में सारी जानकारी लेकर सबंधित ठेकेदार पर करवाई होगी ऐसा आश्वासन दिया।
इस विषय में गीता जैन ने कहा की शहर के नागरिकों के टैक्स के पैसों से यह सड़क बनी है। उस ठेकेदार से एक एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा और उस पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी। मिरा भाईंदर की जनता के हर सवाल की जवाबदेही करना मेरी जिम्मेदारी है, और उसके लिए मैं हमेशा कटिबद्ध हूँ।