सिनेमा 70mm मुंबई। Trailer Review – जिस सिनेमा को ये बॉलीवुडीया गैंग साउथ का रीजनल सिनेमा कह कर भारतीय सि नेमा पर अपना अधिकार जमाता था । अब वो दिन लद गए है। अब साउथ के फिल्म मेकर पूरे भारत के सिनेमा को टेक ओवर कर चुके है। एक से बढ़ कर एक फिल्में । हाल ही में चियान विक्रम स्टारर फिल्म “तंगलान” का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर देख कर आपको अंदाजा लग जायेगा की क्या शानदार फिल्म होने वाली है। विक्रम ने अपने किरदार के लिए जिस तरह की तैयारी की है . उससे उनकी एक अभिनेता के तौर पर मेहनत देखते ही बनती है। इस फिल्म को पा. रंजीत ने निदेशित किया है। तंगलान से पहले पा. रंजीत, जो “सरपट्टा परम्बराई”, “कबाली” और “काला” जैसे फिल्मे के लिए जाने जाते है।
ट्रेलर में “तंगलान” के रहस्य और जादू से भरी दुनिया की झलक देखने को मिलती है , जो पहले कभी नहीं देखी गई। चियान विक्रम अपने रोल में शानदार दिख रहे हैं । फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स के असली इतिहास के बारे में है। 200 साल से भी पहले, अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइन फील्ड की खोज की और अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया। अंग्रेजो ने भारत में आकर कैसे हमको लूटा, सैकड़ों कहानियों में से एक कहानी जिसके बारे में शायद हम लोग जानते ही नहीं है। फिल्म के ट्रेलर में vfx के साथ कमाल का चित्रण देखने को मिलता है। सोने की खोज और उसके लिए कितनों की बलि चढ़ा दी गई।
खैर एक बात तो तय है कि जिन भारतीय कहानियों को दिखाने में शर्म का अनुभव होता था। उन्ही कहानियों पर फिल्म बना कर साउथ के फिल्म निर्माता करोडो छाप रहें है। तो आप भी हो जाइये तैयार आ रहा है तंगलान” .