समय भास्कर,शिकोहाबाद। मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन प्रहलाद राय टीकमानी सरस्वती इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में 26 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे से किया जाएगा। सभी जनपदों की टीमें पात्रता पांच प्रतियों में आधार कार्ड की प्रति,जन्म प्रमाण पत्र,शासन का अंक पत्र की प्रति,प्रति अध्यनरत की टीसी के साथ समय पर उपस्थित हों। हाई स्कूल पास छात्र जन्म प्रमाण पत्र के स्थान पर बोर्ड का अंक पत्र लगा सकते हैं। बिना जन्म प्रमाण पत्र के प्रतिभागिता संभव नहीं होगी। यह सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र सिसोदिया एवं शारीरिक शिक्षक हरि सिंह ने दी है।

Share.
Exit mobile version