समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना एका के गांव नगला तुला में बुआ के घर आया एक दूध मुहे बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फूफा ने उसकी मां पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। जनपद मैनपुरी के नवादा निवासी रोहित अपनी पत्नी अलका और डेढ़ माह के मासूम पुत्र कन्हैया को साथ लेकर नगला तुला निवासी अपनी बहन के घर नेजा में शामिल होने के लिए आया था।
सोमवार की रात कन्हैया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फूफा सुखलाल ने अपनी सलहज अलका पर पुत्र को मारने की आशंका जहर करते हुए सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।