समय भास्कर नई दिल्ली। डिजिटल दुनिया ने हर किसी की जिंदगी आसान हो रही है। जिसके चलते चाहे पैसे ट्रांसफर करना हो या किसी से बात या कोई भी सूचना तक पहुंचना हो। इस डिजिटल क्रांति का उपयोग करते हुए भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एक और कदम बढ़ा दिया है। अभी तक आप सुप्रीम कोर्ट के भीतर की कार्यवाही को देख सकते थे। अब वकीलों और पक्षकारों के लिए सुविधा को बढ़ाते हुए सुप्रीम कोर्ट के लंबित मामलों की जानकारी व्हाट्सअप पर भी मिलेगी। सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा वॉट्सऐप मैसेज के माध्यम से वकीलों केस से सम्बंधित सभी तरह की सूचनाएं जैसे वाद सूची, केस दाखिल करने और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की जानकारी मिलेगी ।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि 75वें वर्ष में सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप मैसेजिंग सेवाओं को शुरू करके न्याय तक पहुंच को बढ़ाने नयी पहल शुरू की है। इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा और इससे कागज की बचत के साथ धरती को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।सीजेआई ने कहा कि इस सुविधा से और अधिक वकीलों की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच बढ़ेगी साथ ही दूर दराज रहने वाले लोगों को भी कोर्ट कार्यवाही की सूचना मिल सकेगी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विचारों को साझा करते हुए कहा कि सरकार डिजिटली करण को बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों की न्याय तक पहुंच सुलभ हो। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने ईकोर्ट परियोजना के लिए 7000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।
चीफ जस्टिस की घोषणा के बाद कोर्ट में उपस्थित सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है। सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर 87687676 है। इस नंबर पर सूचनाएं मिलेगी पर इस व्हाट्सअप नंबर पर कोई संदेश या काल नहीं की जा सकती हैं।यह नंबर सिर्फ केस सम्बंधित अपडेट प्रदान करेगा। चीफ जस्टिस के अनुसार इस सुविधा से काजग की बहुत बचत हो सकेगी।