शिकोहाबाद। देर रात रेहड़ी चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके गंभीर चोटें आईं। घायल रेहड़ी चालक पूरी रात सड़क किनारे पड़ा कराहता रहा। सुबह जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो इसकी जानकारी घायल के स्वजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन घायल को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल आए।
घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव सोथरा रोड़ स्थित पेट्रोल पंप की है। घायल का नाम मुकेश कुमार (30) पुत्र गणेश चंद्र निवासी केशमपुर बरनाहल मैनपुरी बताया है। घायल के भाई सौरभ ने बताया कि उसका भाई पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों ने खबर की तब जाकर हम मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर अस्पताल आए हैं।