जसराना। खेत का बैनामा कराने को बुजुर्ग पत्नी के साथ बैंक आये बुजुर्ग किसान टप्पेबाजी का शिकार हो गए। जिस युवक को गिनने को दिए थे रुपये वह युवक बुजुर्ग किसान के 47 हजार लेकर फरार हो गया। रुपये कम होने पर बुजुर्ग किसान ने बताई बैंक कर्मियों को बात तब तक लुटेरे रुपये लेकर फरार । सूचना पर पहुची पुलिस खंगालती रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ।
जसराना थाना के गांव पलिया निबासी सुरेश चंद्र पुत्र बलवीर सिंह (70) अपनी पत्नी उमा देवी के साथ कस्बा स्थित बैंक ऑफ आर्यावर्त से एक लाख 10 हजार रुपये निकालने को बैंक आये और उ होने फार्म लेकर पास में ही खड़े एक युवक से फार्म भरबाया। उस लड़के ने फार्म भरकर कॉन्टर पर दे दिया। बैंक कर्मियों ने उसे 50 हजार की एक गड्डी दी एक गड्ड़ी मे 47 हजार थे बाकी 13 हजार खुले दिए। बुजुर्ग ने 47 हजार गिनने को अपनी पत्नी की तरफ बढाये तो उसी लड़के ने ले लिए और गिनने लगा, बाकी के रुपये वह बुजुर्ग गिनने लगे।
काफी देर गिनने के बाद उन्हें लगा कि रुपये कम है तब तक वह युवक बैंक से फरार हो गया। बुजुर्ग ने कम पैसे होने की बात बताई जिस पर बैंक में हड़कंप मच गया। वह युवक गिनने के बहाने रुपये लेकर फरार हो चुका था। एक घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर सीसीटीवी फुटेज खांगालना शुरू कर दी। वही थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग के साथ टप्पेबाजी हुई है। सीसीटीवी कैमरा के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।