सिनेमा 70mm – जब से साउथ की फिल्मों ने हिंदी डबिंग के जरिये हिंदी हार्ट लैंड में अपनी जगह बनाई है तब से साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों को पूरे भारत में पहिचान मिलने लगी है। हम बात कर रहें है साउथ के उन खास एक्टर्स के बारे में जिनको आप वहां की हर फिल्मो में देखते हैं।
और उनकी एक्टिंग ने आपको उनका दीवाना बना दिया है। उनकी एक्टिंग से आप लोटपोट हुए जरूर होंगे। हम आपको बताते हैं साउथ इंडस्ट्री के उन 10 कलाकारों के बारे में जिनके बिना साउथ इंडस्ट्री अधूरी है।आप उनको वहां की हर फिल्म में देखते हैं पर ज्यादातर लोग उनके नाम से वाकिफ नहीं है लेकिन उनकी शक्ल दिल और दिमाग में छपी हुई है। हम आपको उन 10 कलाकारों के नाम बताते हैं जिनके आप हैं दीवाने हैं –
इस लिस्ट में पहला नाम ब्रह्मानन्दम का आता है भले ही आप इनका नाम से ना जानते हो लेकिन इनका चेहरा आपके दिमाग में जरूर होगा .
वाडिवेलु को साउथ इंडस्ट्री का कॉमेडी किंग माना जाता है तमिलनाडु सरकार ने इनको पांच बार बेस्ट एक्टर का ख़िताब दिया है।
अली ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम किया है अली दो बार फिल्मफेयर अवार्ड भी जीत चुके हैं। उन्होंने 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
सुनील वर्मा और श्रीनिवास रेड्डी का भी नाम है और दोनों ही ने साउथ की फिल्मों में कॉमेडी करके दर्शकों को खूब हंसाया है।
योगी बाबू शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस में नजर आए थे। वही गौण्डामणि ने 60 से लेकर 90 के दशक की कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
अगला नाम सेंदिल और जयप्रकाश रेड्डी का आता है सेंदिल ने फिल्मों से काफी नाम कमाया है।
जयप्रकाश रेड्डी कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल सीन्स करने में भी काफी माहिर थे।
अंतिम नाम है एमएस नारायण का है उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और आज भी वह लाखों दिलों पर राज करते हैं।