टूंडला। लेह लद्दाख में तैनात फौजी ने शादी का झांसा देते हुए एक युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आखिर में शादी की बात से इनकार करने पर पीड़िता ने फौजी सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी एवं बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।मथुरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती दो वर्ष पूर्व ट्रेन में सफर करते हुए इलाहाबाद से मथुरा जा रही थी। उसी दौरान उसे यात्रा में लेह लद्दाख में तैनात थाना टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत गड़ी धर्मी निवासी एक फौजी ओमवीर सिंह पुत्र शिवराम मिला। जिसने युवती से मोबाइल लेते हुए अपने परिचित को फोन करते हुए उसका नंबर ले लिया। उसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
युवती का आरोप है कि फौजी ने उसके साथ मथुरा शहर टूंडला के काका होटल में शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की तो वह आनाकानी करने लगा। पीड़िता ने फौजी की शिकायत उसकी बटालियन के अधिकारियों से भी की थी। जिसके बाद पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर फौजी सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार एवं कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।