समय भास्कर मुंबई/ सिनेमा 70mm –
दिग्गज सितार वादक नीलाद्रि कुमार को वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 6 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया।
नीलाद्रि कुमार पांचवीं पीढ़ी के सितार वादक हैं, इनका जन्म सितार वादक पंडित कार्तिक कुमार के घर हुआ था, जो रविशंकर के शिष्य और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित रहे हैं । नीलाद्रि कुमार ने सात साल की उम्र में पहली बार दूरदर्शन पर अपनी कला का प्रदर्शन किया था। अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए और अपनी अनूठी शैली के चलते नीलाद्रि कुमार ने राष्ट्रीय और वैश्विक पटल पर पहचान बनाई ।
प्रसिद्ध संगीतकारों के अलावा, नीलाद्रि कुमार ने हिन्दी सिनेमा में अरिजीत सिंह और इम्तियाज अली के साथ अनेक हिट गीतों के लिए संगीत तैयार करके फिल्म संगीत की दुनिया में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।