फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की बहनों के द्वारा रक्षा सूत्र का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांध टीका लगाकर मिठाई खिलाई। जिलाधिकारी ने बहनों को आश्वासन दिया जब भी हमारी जरूरत पड़े, हम आपके लिए सेवा में सदा तत्पर हैं।इसके बाद एडीएम को भी वीरांगना वाहिनी की बहनों ने रोली चावल टीका लगाकर मिठाइयां खिलायी और कलाई पर रक्षा सूत्र सुशोभित किया गया। कार्यालय पर अन्य सभी भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान वीरांगना वाहिनी जिला अध्यक्ष पूनम चौहान, प्रांतीय सह प्रमुख उर्वशी, डॉ महानगर चंद्र नगर सह संयोजिका दुर्गेश यादव अन्य बहने भी मौजूद रही।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम