फिरोजाबाद। सिरसागंज निवासी एक ट्रक चालक की लखनऊ में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह यहां से सामान भरकर गया था। गाड़ी अनलोड करने के बाद वापस फिरोजाबाद लौट रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।थाना सिरसागंज के क्षेत्र नगला नैनसुख निवासी कुश बाबू 22 वर्ष ट्रक चलाता था। वह फिरोजाबाद से माल भरकर लखनऊ गया था। वहां गाड़ी खाली करने के बाद और फिरोजाबाद आने के लिए निकला था।कुश के बहनोई भाई रुस्तम ने बताया लौटते समय जगदीशपुरम के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई।
हादसे का पता चलते ही परिवार के लोग वहां पहुंसे। वह लोग कुश के शव को फिरोजाबाद जिला अस्पताल लेकर आए। सब के आते ही परिवार की महिलाएं रोने लगी। मोहल्ले में मौत का सन्नाटा पसार गया।कुश की शादी नहीं हुई थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक केशव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।