सिनेमा 70mm। अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बार फिर से एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नज़र आने वाले हैं। क़रीब तीन साल बाद मनोज बाजपेयी एएसपी अविनाश वर्मा की भूमिका में वापसी कर रहें है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित –
प्रतिभाशाली अबन भरूचा देवहंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई के साथ साहिल वैद, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारुल गुलाटी जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं। Zee स्टूडियोज़ और कैंडिड क्रिएशन्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म दर्शकों को रोमांच, रहस्य और साज़िश कॉकटेल देखने को मिलेगा। ‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ में एसीपी अविनाश और उनकी स्पेशल क्राइम यूनिट शहर में हो रहीं हत्याओं के पीछे के रहस्यों से पर्दा उठाते हुए नज़र आयेंगे। जिसके चलते कई चौकने वाले रहस्यों की सच्चाई से दर्शक रूबरू होंगें । क्या स्पेशल क्राइम यूनिट इस कहानी की गुत्थी को सुलझा पाएगी, या फिर इसे किसी दूसरे डिपार्टमेंट को ट्रांसफर हो जाएगा ?
Trailer link on youtube –
रहस्य और रोमांच से भरी कहानी –
डायरेक्टर, अबन भरूचा देवहंस ने फ़िल्म के ट्रेलर के बारे में बताया कि , “रहस्य और रोमांच से भरी उस दिलचस्प कहानी की सिर्फ झलक दिखाई देती है, जिसका हमारे दर्शकों का इंतज़ार कर रही है। फिल्म तो इससे भी ज्यादा रोमांचक और साज़िशों से भरी है।
दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री-
मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर के बारे में बताया कि , “मैं इस बात से बेहद खुश हूँ कि मुझे ‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ का हिस्सा बनने और एक दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री के लिए एसीपी अविनाश वर्मा को स्क्रीन पर वापस लाने का मौका मिला है। इस फिल्म की दूसरी कड़ी में काम करने का अनुभव बड़ा रोमांचक रहा है, और मैं इस बात से उत्साहित हूँ कि फिल्म में दर्शकों को दोगुने रोमांच का अनुभव होगा।
प्रीमियर – 16 अप्रैल से सिर्फ ZEE5 पर ‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ रिलीज़ होगी।