रजनी राजस्थानी के भाव भजन एवं विवेक शर्मा के धमाल भजन से गूंज उठा दरबार
समय भास्कर संवाददाता/ मीरा भायंदर
श्री श्याम उत्सव मंडल, भायंदर का द्वितीय वार्षिक महोत्सव एक शाम सांवरिया के नाम कार्यक्रम एमबीएमसी ग्राउंड,नेक्स्ट सेवन स्क्वायर स्कूल,रामदेव पार्क रोड़,मीरा रोड (पूर्व) में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।
मुख्य संरक्षक विनीता सुनील पाटोदिया,संरक्षक श्रवण गोयल के मार्गदर्शन में सुबह से प्रसिद्ध पाठ वाचक कुंदन मिश्रा द्वारा श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ किया गाय जिसमें कृष्ण झांकी के अलावा अति सुंदर तरीके से पाठ का वाचन किया गया उसके बाद सुमधुर संगीतमय विशाल भजन संध्या में जयपुर राजस्थान से सुप्रसिद्ध भजन सम्राट गायिका रजनी राजस्थानी,कोलकाता से विवेक शर्मा,मुंबई से कुंदन मिश्रा, मोनिका अग्रवाल एवं योगेश सुरेका ने अपने अपने भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में बाबा श्याम का भव्य दरबार,श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ,छप्पन भोग,महाप्रसाद एवं सुमधुर संगीतमय विशाल भजन संध्या आदि का समावेश था। इस कार्यक्रम की खास यह रही कि मीरा भायंदर में पहली बार दिल्ली के सुप्रसिद्ध कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा गया था जिसमें बाबा श्याम की छवि एवं अन्य जो भी मूर्ति दरबार में लगाई गई थी वो अपने आप में सब भक्तों को मोहित कर रही थी।
कार्यक्रम में करीब तीन हजार लोगों ने दर्शन करके श्याम रसोई का आनंद लिया। कार्यक्रम में यजमान संजय गुप्ता,रामप्रकाश बूबना,श्री खाटू श्याम भक्त परिवार,सुमन रमेश कोठारी,राजकुमार केडिया,दिनेश कानोडिया,अशोक सर्राफ,प्रवीण बंसल,पवन अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,विनय जैन,सुरेंद्र सितानी,मुकेश अग्रवाल,विष्णु गर्ग,आदर्श तोदी आदि की उपस्थिति रही।विशेष उपस्थिति खाटूधाम मंदिर से पुजारी अमित सिंह, एमएम मिठाई के डायरेक्टर संजीव गुप्ता के अलावा विधायक गीता भरत जैन,प्रताप सरनाईक,पूर्व महापौर हसमुख गहलोत,सुरेश खंडेलवाल,नीला सोंस भायंदर स्टेशन आरपीएफ वरिष्ठ निरीक्षक मदनलाल कटारिया एवं विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने बाबा श्याम के चरणों में धोक देकर दर्शन लाभ लिया।
मंडल के संस्थापक ट्रस्टी विकास केडिया ने जानकारी देते बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो जरुरतमंद बच्चों को पूरे साल की स्कूल फीस मंडल के द्वारा दी गई। मंडल के ट्रस्टी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सचिव सुभाष सिंघानिया, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल,नारायण सिंघानिया,नरेश केडिया,संजय पोदार,विनय बाछुका,रितेश बुरड़,रामावतार जांगिड़,सुमित लखोटिया,सुरेंद्र गुप्ता,श्रीकांत केडिया,नरेश पी केडिया,गणेश खेतान,राजकुमार सर्राफ,पवन चतुर्वेदी,दीपक मंगल,सुनील अग्रवाल,राकेश साहेवाल,पवन क्याल,सचिन खेतान,अमित जांगिड़,गिरीश गिनोड़िया,अजय नंदवाना,देवकीनंदन मोदी,सुशील बजाज,पंकज जैन,मनीष पोद्दार,कमल अग्रवाल,पूनमचंद जांगिड़,मनोज परमार,रविन्द्र केडिया, मोहनलाल सैनी,मुकेश चौधरी,मुरलीधर अग्रवाल, प्रमोद शर्मा,श्यामसुंदर मुरारका,यश गिनोडिया,नरेंद्र भगेरिया,श्याम सुंदर राठी,नवरंगलाल अग्रवाल,राजेश हेतमपुरिया,संजय केडिया,राकेश कुमावत,हिमांशु केडिया,धीरज सोनी एवं अन्य सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।