समय भास्कर,फिरोजाबाद। जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछापों पर कार्यवाही करने में विफल दिख रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद भी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।
जनपद के कस्बा अरांव में दर्जनभर से अधिक झोलाछाप डॉक्टर अवैध पैथोलॉजी और अस्पताल सीएचसी से महज कुछ दूरी पर ही संचालित हो रहे हैं,लेकिन विभाग इन पर कार्यवाही करने के बजाय संरक्षण देने में लगा हुआ है। बीते दिनों मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राम बदन राम ने सभी सीएचसी प्रभारी को झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया था। आदेश के बाद भी कोई खास कार्यवाही देखने को मिली हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद महज नोटिस थमा कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछापों पर कब तक नकेल कसेगा या झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अपनी दुकान चलाते रहेंगे।