पंकज दूबे/मीरा-भाईंदर –
145 विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता भाजपा की तरफ से अधिकृत उम्मीदवार है। गीता जैन जो कि टिकट की उम्मीद लगाकर बैठी थी उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 2-3 दिन पहले ही आश्वासन दिया था कि, 145 विधानसभा के लिए आप ही उम्मीदवार होंगी, पर अंतिम समय में यह टिकट नरेंद्र मेहता जी को दे दिया गया, यह निर्णय खेदजनक है |
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस से उनसे फोन पर बात की और कहा कि मजबूरी में यह निर्णय लेना पड़ रहा है, पर उन्होंने मजबूरी नहीं बताई |
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि आपने समय-समय पर पार्टी का साथ दिया है, और हमारे कहने पर गुवाहाटी भी गई थी, इसलिये आप ही 145 की उम्मीदवार होंगी लेकिन उन्होंने इस भरोसे को तोड़ दिया।
गीता जैन ने एक बार फिर दम भरा और कहा की आज हम वही हैं जहां से 5 साल पहले शुरुआत हुई थी, अब यह इलेक्शन गीता जैन बनाम नरेंद्र मेहता नहीं बल्कि आम जनता की हो गई है, आम जनता अपनी लड़ाई समझ कर यह चुनाव लडे |
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जहां पर गीता जैन समर्थक टिकट के बदले 250 करोड़ रूपये के लेनदेन की बात को हवा दे रहे है, इसपर उन्होंने कहां की मै इसका समर्थन नहीं करती, मै इसके खिलाफ हूँ |