सिनेमा70mm – शक्तिमान का नाम आते ही 90 के दशक के बच्चों को पुराने दिनों की याद आने लगती है। और उन दिनों शक्तिमान बच्चों के बीच बहुत ज़्यादा लोकप्रिय था। शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना को कौन नहीं जानता है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला ।
शक्तिमान पर फिल्म बनाने की चर्चा हो रही है । रणवीर सिंह को शक्तिमान के किरदार में लेने की बात चल रही है। ऐसा सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है । इस पर उन्होंने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाल है उन्होंने कहा है कि “ पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा हुआ था कि रणवीर करेगा शक्तिमान।और हर कोई नाराज़ था इसे लेकर। मैं चुप रहा । लेकिन जब चैनलों ने भी एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है।तो मुझे मुंह खोलना पड़ा । और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता। मैंने अपना पैर नीचे रख दिया है ।अब आगे आगे देखिये होता है क्या ?? “
बॉलीवुड के गलियारों में पिछले कई महीनों से ये खबर चल रह रही है कि ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने जा रही है । फिल्म के लिए कई एक्टर के नाम भी सामने आने लगे । सूत्रों के मुताबिक़ रणवीर सिंह का नाम इस फिल्म लिए कंफर्म माना जा रहा है। इसको लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। लेकिन अभी तक रणवीर सिंह की तरफ़ से किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । अब शक्तिमान का किरदार निभाने वाले यानी मुकेश खन्ना ने साफ कर दिया है कि रणवीर इस फिल्म को नहीं करने देंगे ।