-वन विभाग की टीम नहीं पकड पाई अजगर
जसराना। जसराना के गांव भैंडी में बृहस्पतिवार की अलसुबह उस समय हडकंप मच गया जब लोगों ने एक खेत में भारी भरकम अजगर को नीलगाय के बच्चे को अपनी फांस में दबाए देखा। लोगों ने निजी स्तर पर प्रयास करने के साथ ही वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची टीम से पहले ही अजगर झाडियों में गायब हो गया।
भैंड़ी निवासी ब्रजेश कुमार के गांव के पास में ही खेत है। सुबह उसके खेत पर लगी झाडियों में लोगों को एक भारी भरकम अजगर दिखाई दिया। अजगर ने अपनी फांस में एक नीलगाय के बच्चे को दबा रखा था। जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगाें ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही तडपते हुए नीलगाय के बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची इससे पहले ही अजगर झाडियों में चला गया।
वन विभाग द्वारा सर्प पकडने वाले को भी बुलाया गया। लेकिन काफी देर तक झाडियों एवं खेतों में खोजबीन की गई लेकिन अजगर का कहीं पता नहीं लगा। अजगर के नहीं मिलने पर जहां ग्रामीणों में भय कायम है। वहीं वनरक्षक सुधीर कुमार ने कहा टीम के पहुंचने से पहले अजगर वहां से जा चुका था।