समय भास्कर,शिकोहाबाद। जनसेवा केंद्र चला कर परिवार के भरण पोषण में सहयोग कर रहे युवक ने शनिवार सायं को केंद्र में लगे पंखे से रस्सी बांध कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब देर रात तक युवक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। दुकान अंदर से बंद होने पर लोगों को संदेह हुआ। थाना पुलिस के सामने दुकान को खोला गया तो युवक फंदे पर लटका हुआ था। शव फंदे पर झूलता देख वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मूल रूप से इटावा के थाना चौबिया के गांव नगला निहाली निवासी शिवम (22) पुत्र रामअवतार विगत चार वर्षों से अपनी बुआ के यहां कुढ़ी में आकर रह रहा था। उसने जीविका चलाने के लिए मोहम्मदपुर लभौआ में उसने एक दुकान किराये पर लेकर उसमें जनसेवा केंद्र संचालित कर रहा था। शनिवार सायं को उसने केंद्र को अंदर से बंद कर उसमें लगे पंखे से रस्सी का फंदा लगाया और गले में डाल कर उस पर झूल गया। जब देर सायं तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसके बुआ के बच्चों ने उसकी तलाश की। संदेह होने पर जनसेवा केंद्र पर पहुंचे तो देखा दुकान का शटर डला है और अंदर से बंद है। जब काफी आवाज दी और मोबाइल लगाया तो घंटी बज रही थी। संदेह होने पर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सामने दुकान का शटर उठा कर जब देखा तो उसका शव फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।