-बुधवार को वकील रहे न्यायिक कार्य से विरत
समय भास्कर,फिरोजाबाद। अधिवक्ता लज्जाराम राजपूत पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में वकीलों ने हड़ताल कर विरोध जताया। बुधवार को दबरई स्थित दीवानी में वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के पदाधिकारी ने कहा कि वकीलों पर हो रहे जानलेवा हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन वकील लज्जाराम के हमलावरों पर कठोर कार्रवाई करें। वकील पर हुए जानलेवा हमले का बार एसोसिएशन सख्त विरोध करती है।विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष जेपी यादव,महासचिव योगेंद्र बघेल,कोषाध्यक्ष केके राजपूत,कनिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,अनुराग मिश्रा, कौशल राठौर,अरबाज खान,जितेंद्र प्रताप जौली,वीरभान बघेल,शरशाद अली खान,शीबा खान,इरफान आदि अधिवक्ता रहे।