-प्राचार्य ने चिकित्सक और स्टाफ को दी चेतावनी
समय भास्कर,फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े सरकारी ट्रामा सेंटर में शनिवार की तड़के प्राचार्य को निरीक्षण के दौरान सारा स्टाफ सोता हुआ मिला जिस पर वह भड़क गए और सभी को जगा कर चेतावनी दी।सरकारी ट्रामा सेंटर में शनिवार की तड़के करीब 5 बजे प्राचार्य डॉक्टर बलवीर सिंह जा धमके। उन्होंने सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया तो चिकित्सक सहित सारा स्टाफ कर्तव्य निष्ठा को भूलकर सोता हुआ पाया गया। उन्होंने सभी को जगाया और कड़ी चेतावनी दी यदि भविष्य में इसी प्रकार स्टाफ होता हुआ पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आर पी सिंह और फार्मासिस्ट यतेंद्र कुमार के साथ नर्सिंग स्टाफ, वार्डबॉय आदि से कहा कि आप लोग सोए हुए हो यदि कोई भीषण घटना घटित होने पर कोई पीड़ित उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर आए तब उसका उपचार कैसे होगा। यह लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।