समय भास्कर,शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु की देखरेख में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह के संयोजन में मेरी माटी मेरा देश,कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओं की प्रतिभागिता को बढ़ाने के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुम्बुल जाकिया, द्वितीय स्थान पर संध्या एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से आकांक्षा एवं स्मृति जैन रहीं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ.सीमा रानी एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा समृद्धि रही।
प्राचार्या द्वारा मातृभूमि की मिट्टी को हाथ में लेकर देश की एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रोफेसर शशि प्रभा तोमर,प्रो. सीमा रानी जैन,दर्शना कुमारी, डॉ. सीमारानी,डॉ. माया गुप्ता,डॉ. नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह,पूजा राजपूत एवं पल्लवी पाण्डेय मौजूद रहीं। वहीं कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। जिसमें भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। देश की स्मृद्धि विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे इसके साथ ही देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। इस अवसर पर सभी लोगों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अपराध रमेश चंद्र, एसएसआई तेजवीर सिंह सहित सभी उप निरीक्षक और पुलिस कांस्टेबल तथा कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।