समय भास्कर,शिकोहाबाद। नगर की एक मात्र साबुन एवं डिटर्जेंट की फर्म सॉस होम प्रोडक्टस (पूजा डिटर्जेंट एवं पाउडर) ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल व्यापार मेला में अपनी स्टॉल लगाई। पूजा डिटर्जेंट के काउंटर पर व्यापार मेला में खासी भीड़ रही। पूजा डिटर्जेंट केक एवं पाउडर लोगों की पहली पसंद रहा। व्यापार मेले में अफ्रीकन डेलिगेट्स भी पहुंचा। इस डेलिगेट्स ने पूजा डिटर्जेंट केक व पाउडर के काउंटर पर पहुंच कर साबुन के बारे में जानाकरी की और काउंटर पर मौजूद पूजा ग्रुप के निदेशक राजीव अग्रवाल,अमृत गर्ग और संजीव अग्रवाल से व्यापार के बारे में चर्चा की और आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में पूजा डिटर्जेंट अफ्रीका में भी अपने पैर जमायेगा।
नोएडा में व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर की कई कंपनियां अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर व्यापार मेले में विदेशों के डेलिगेट्स आए और उन्होंने प्रदेश की कंपनियों से व्यापार समझौता में रुचि दिखाई। इस श्रंखला में शिकोहाबाद की जानी-पहचानी एवं शिकोहाबाद की शान पूजा ग्रुप के काउंटर पर भी अफ्रीकन डेलिगेट्स पहुंचा और कंपनी से अफ्रीका में व्यापार के बारे में चर्चा की। कंपनी के निदेशक सक्षम गर्ग अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह काउंटर को संभाले हुए हैं। राजीव अग्रवाल ने बताया कि अफ्रीकन डेलिगेट्स ने कंपनी के साथ व्यापार करने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान कंपनी के अधिकारी और पूजा ग्रुप के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।