जसराना। आशिकी का जुनून इस हद तक एक सिरफिरे आशिक के ऊपर सवार हो गया कि उसने प्रेमिका के पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिये उसकी मां को ही बेरहमी से चाकुओं से गोदकर मार डाला। हत्या का खुलासा सीओ ने थाना कोतवाली पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया। सीओ राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी प्रदीप पुत्र बृजेश निवासी ग्राम डिवायची थाना शिकोहाबाद ने बताया कि उसके प्रेम संबध एक लडकी से थे। जिसकी बहन की ससुराल मेरे गांव में है। तीन-चार महीने पहले वह लडकी अपनी बहन के घर घूमने आई तब उसकी उस लड़की से दोस्ती हो गई। उसी लडकी के समबंध मनीष पुत्र हरीश चन्द्र कटरई नगला मानसिंह से भी थे। प्रदीप उस लड़की से शादी करना चाहता था और वह लडकी भी प्रदीप से शादी करना चाहती थी। लेकिन मनीष उस लड़की से बात करना बंद नहीं कर रहा था। मेने मनीष का नम्बर लेकर उसे समझाया और लडकी ने भी समझाया पर वह बात करना बंद नहीं कर रहा था और कहता है कि मेरी दोस्ती पहले आप से आप से थी, मै मना करती हू तो वह मुझे धमकाता है और धमकी देता है।
प्रदीप ने बताया कि दिनांक 6 अगस्त को हम दोनों के बीच कांफ्रेंस कॉल पर बातचीत हुई। उसने कहा कि उसने मनीष से कहा कि हम लोग शादी करेंगे अब आप बात न किया करें तो मनीष ने भददी भददी मां बहन की गालियां देनी शुरू कर दी। प्रदीप ने कॉल काट दी तो उसने कई बार फोन लगाकर गाली गलौज की। दिनांक 8 अगस्त को मनीष ने फिर से फोन पर प्रदीप को मां बहन की भददी भददी गालियां दी तो फिर प्रदीप आक्रोशित हो गया और उसने मनीश को व उसके घर बालो को देख लेने की धमकी दी और कहा कि अब तुम्हें ही देखना है।
प्रदीप को पता था कि मनीष की मां नगला केकन में पढाने जाती है और कब वापस आती है। मनीष द्वारा प्रदीप को दी गई गालियां एवं उसकी प्रेमिका से बार बार बात करने के उपर दिनांक 8 अगस्त को प्रदीप ने जुनून में आकर पहले से ही चरी के खेत में घात लगाकर बैठकर मृतका कुसुमलता के आने का इंतजार करने लगा जैसे ही आंगनबाडी कार्यकर्ती कुसुमलता चरी के सामने आई तो प्रदीप ने पीछे से धक्का देकर कटी चरी में ले जाकर छुरा से लगातार बार करके मिर्भम हत्या कर दी और सैउडा के रास्ते वहां से फरार हो गया। थाना प्रभारी महेश कुमार, एसएसआई जयचन्द्र बाबू शर्मा, एसओजी प्रभारी नितिन त्यागी एवं सर्विलांस प्रभारी ने अपनी अपनी टीम लगाकर हत्यारोपी तक पहुंचे और उसे बीती रात 9 बजे करीब डिवाईची मोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।