समय भास्कर,फिरोजाबाद। एका पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले युवक को पकड़कर कर जेल भेज दिया है। युवक के पास से तमंचा और दो कारतूस मिले हैं। कुलदीप पुत्र हरिचरण कुशवाहा निवासी थाना सकरौली जिला एटा का रहने वाला है। उसने सात सितंबर को थाना एका क्षेत्र में दो जगह धोखाधड़ी कर रुपए लेकर भाग गया।
एका स्थित सीएससी सेवा केंद्र पर पहुंचकर केंद्र संचालक हरवीर को एक मोबाइल नंबर देकर कहा इस पर 14000 रुपए डाल दीजिए। मैं आपको नगद दे रहा हूं। जब केंद्र मलिक ने रुपए डाल दिए तब बातों में उलझा कर मौका मिलते ही मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इसी तरह की घटना एका के ग्राम भदाना में स्थित सीएससी केंद्र पर भी की भदाना स्थित सीएससी केंद्र संचालक दिवारी लाल व एका स्थित केंद्र संचालक हरवीर ने थाने में पहुंचकर कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कुलदीप की तलाश पुलिस को थी। रविवार को एका पुलिस जेडा पुल के पास गिरफ्तार किया है।