शिकोहाबाद। पुलिस ने मुठभेड़ में बाइक सवार एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को गिरफ्तार कर जे भेजा है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से तमंचा बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार लुटेरे एक व्यक्ति का मोबाइल लूटकर भाग रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। पुलिस से घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस से घिरा देख बदमाशों बाइक छोड़ कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस फायरिंग से बचते हुए एक बदमाश को पकड़ने में सफल हो गयी। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने बदमाश का नाम अवनीश गिहार निवासी गिहार कॉलोनी सिरसागंज बताया है। जबकि भागे हुए बदमाश का नाम अभय बताया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।