सिनेमा 70mm आमिर खान को कौन नहीं जनता है। सिनेमा की दुनिया के सफलतम अभिनेता। उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग कैरियर में कई हिट फ़िल्में दी है। क़यामत से क़यामत तक से लेकर थ्री इडियट्स तक तमाम ऐसे फ़िल्में हैं। जिन्होंने दर्शकों के दिल में घर बनाया। क्या आपको पता यही की आमिर खान के माता पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बने। सुन कर चौक गए ना ! ज़रा सोचिये की आमिर खान अभिनेता नहीं होते तो आज क्या कर रहे होते ?
आमिर खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस राज़ से पर्दा उठाया , उन्होंने बताया की उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों की दुनिया में आएं। वे चाहते थे की मैं किसी स्थिर पेशे को अपनाऊं । जिसमें काम उतर चढ़ाव हो। आपको बता दें कि आमिर खान फ़िल्मी पृष्टभूमि से आते हैं। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म प्रोडूसर रहे है। उनके चाचा नासिर हुसैन जिनके साथ उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की निर्माता और निर्देशक थे। क़यामत से क़यामत तक को उनके चाचा नासिर हुसैन ने बनाया था। वो लोग फिल्म इंडस्ट्री की अस्थिरता से भली भाती परिचित थे। इस लिए शायद नहीं चाहते थे मैं इंडस्ट्री ज्वाइन करूँ।आमिर खान आज एक सफर अभिनेता के साथ सफल निर्माता भी हैं।