समय भास्कर, शिकोहाबाद। पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं दीप यज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित ब्राह्मण धर्मशाला से एक कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जिसमें गायत्री परिवार के बड़ी संख्या में साधक मौजूद रहे। शोभायात्रा धर्मशाला से प्रारंभ होकर कटरा बाजार,पक्का तालाब,बड़ा बाजार होते हुए धर्मशाला पर आकर समाप्त हुई।गायत्री परिवार के आयोजकों ने बताया कि गायत्री परिवार ब्राह्मण धर्मशाला में तीन दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन कर रहा है। इसी के लिए शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में हवन के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को बुराइयों से बचाना है। रैली निकाल कर युवा पीढ़ी को नशा से छुटकारा दिलाने की अपील की गई। यात्रा में शामिल लोग नशे को दूर भगाना है,खुशहाली को लाना है आदि नारे लिखे हुए बैनर लेकर चल रहे थे। रास्ते में शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बड़ा बाजार में सत्यम सदन पर योगेश गुप्ता ने सभी कलश यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया और उपहार प्रदान किये। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महेशा देवी,गंगेश्वर विद्यालय परिवार प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी,अभिषेक तिवारी,पंडित हरीबाबू शर्मा,नवल कुमार दीक्षित,स्वामी असंगानंद,महेशादेवी सहित स्वदेश आदि मौजूद रहे।