- कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे आकर्षक मंचीय कार्यक्रम
समय भास्कर,सिरसागंज। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जदु द्वारा सेवा संस्थान सिरसागंज में आयोजित होने वाले मेरी माटी -मेरा देश विषयक कार्यक्रम में एक साथ नगर के कई विद्यालयों के एक हजार छात्र-छात्राएं मंच पर अपनी विभिन्न मंचीय प्रस्तुतियां पेश करेंगे। वहीं छात्र छात्राएं 9 भाषाओं में गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का प्रयास करेंगे। वहीं छात्रों द्वारा रस्सी पर योगासन करने का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियां विभिन्न केंद्रों पर लगातार जारी हैं।
कार्यक्रम संयोजक नितिन सिंह एवं व्यवस्था प्रभारी दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया सिरसागंज में उक्त कार्यक्रम के प्रशिक्षण हेतु 5 विद्यालयों को प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। नगर के ज्यादातर विद्यालयों ने कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अपना उत्साह दिखाया है। उनका मानना है कि इससे युवा पीढ़ी में देश की आजादी के प्रति सम्मान एवं भाव उत्पन्न हो सकेगा। साथ में बच्चों में कलात्मक प्रतिभा का भी निखार होगा। प्रतिभाग करने पर छात्रों में देश की आजादी पर गर्व करने का एक अच्छा अवसर भी सुलभ हो सकेगा। प्रशिक्षण के लिये अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक,कोरियोग्राफर संजय कुमार शर्मा,श्रेया रघुवंशी,शिवानी मिश्रा,मनोज कुमार गुप्ता द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह,जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण,जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।