समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना टूंडला के अंतर्गत आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक मेडिकल कॉलेज के समीप रविवार की शाम सड़क पार कर रही वृद्धा की अज्ञात वाहन द्वारा रोदने से मौत हो गई।

जनपद आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला राय निवासी 60 वर्षीय ओमवती पत्नी रामस्वरूप का पुत्र आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एफ,एच मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। ओमवती रविवार की शाम खाना लेकर अपने पुत्र को देने जा रही थी तभी सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया जिसके फलस्वरूप उसकी गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। मौके पर काफी भी एकत्रित हो गई। इधर सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

Share.
Exit mobile version